18 आरोपितों को भेजा जेल

18 आरोपितों को भेजा जेल

By AWADHESH KUMAR | June 12, 2025 12:36 AM
feature

पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस नें मई माह में विशेष अभियान चलाकर हत्या का प्रयास, अपहरण, उत्पाद अधिनियम आदि के 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए पुलिस लगातार अपराध पर नियंत्रण रखने के लिये अभियान चला रही है. मार्च माह में पोठिया थाना की पुलिस ने 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इसके अलावे कुछ ऐसे भी अपराधी है जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस की लगातार दबिश के कारण उन्हें न्यायालय में आत्मसमर्पण करना पड़ा. बताया कि इस माह भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रतिबंधित शराब के विरुद्ध पुलिस विशेष अभियान चला रही है. पोठिया थाना क्षेत्र पश्चिम बंगाल सीमा से सटे रहने के कारण बिहार में प्रवेश होने वाले दो पहिया सहित, ई-रिक्शा, चार पहिया आदि वाहनों की जांच की जा रही है. इसके लिए गश्ती दल को सख्त निर्देश दिये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version