महिला संवाद महिला संवाद में अब तक 19,663 आकांक्षाएं दर्ज

महिला संवाद महिला संवाद में अब तक 19,663 आकांक्षाएं दर्ज

By AWADHESH KUMAR | May 26, 2025 12:08 AM
an image

किशनगंज . महिला संवाद कार्यक्रम में अब तक उन्नीस हजार छह सौ तिरसठ आकांक्षाएं दर्ज की गयी हैं. मोबाइल एप के माध्यम से इन आकांक्षाओं को महिला संवाद कार्यक्रम में दर्ज किया जा रहा है. सरकार के संबंधित विभाग तक इसे स्थानांतरित किया जा रहा है, जिससे इन आकांक्षाओं पर आगे कार्य किया जा सके. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं उत्साह से भाग ले रही हैं. अपनी बातें साझा कर रही हैं. अपनी आकांक्षाएं दर्ज करा रही हैं. यह कार्यक्रम टोला गाँव समाज के विकास के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा है. महिलाओं की भागीदारी संवाद कार्यक्रम को उदेश्यपूर्ण बना रहा है. जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के खनियाबाद पंचायत की कमला देवी, किसानों के लिए अनाज भंडारण केंद्र की आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को अपने अनाज भंडारण में सुविधा होगी. सही समय में बिक्री से उन्हें अपनी फसल का अच्छा मुनाफा मिलेगा. जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत की महिलायें टोला गांव में सोलर लाईट लगाने की आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने मुख्य सड़क किनारे और बस्ती पर सोलर लाईट लगाने की बातें साझा की. उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी. पोठिया प्रखंड के शीतलपुर पंचायत की महासरी बेगम ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर दीर्घायु वृक्षों के चारों तरफ बैठने का चबूतरा बनाया जाना चाहिए. जिससे लोगों को वृक्ष की छांव में बैठने की सहूलियत होगी. उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर चापाकल लगाने और उसे संरक्षित रखने की दिशा में अपने विचार प्रकट किये. वहीं, जहांगीरपुर पंचायत की रोजी बेगम ने सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली, मोटर पंप इत्यादि उपकरण की आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नगदी फसल, सब्जी की खेती के लिए सिंचाई की समुचित प्रबंध होने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. कोचाधामन प्रखंड के काठामाठा पंचायत की नुसरत परवीन ने स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकत्सकों की उपलब्धता से संबंधित अपनी आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इससे महिला रोगियों को उपचार में सुविधा होगी. जिले के सभी सात प्रखंड में महिला संवाद कार्यक्रम रोजाना विभिन्न ग्राम संगठन में आयोजित किया जा रहा है. संबंधित ग्राम संगठन की महिलायें महिला संवाद कार्यक्रम में भाग ले रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version