प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की आठवीं कक्षा की 200 छात्राएं मध्याह्न भोजन से वंचित

आठवीं कक्षा की 200 छात्राएं मध्याह्न भोजन से वंचित

By AWADHESH KUMAR | May 23, 2025 11:53 PM
an image

ठाकुरगंज. पीएम श्री स्कूल में प्रोन्नत ठाकुरगंज प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ रही छठी से आठवीं की 200 विद्यार्थी डेढ़ माह से मध्याह्न भोजन से वंचित है. बताते चले कि बीते एक अप्रैल से जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी करने के बाद पीएम श्री स्कूल में प्रोन्नत प्रत्येक प्लस टू में एक मिडिल स्कूल को मर्ज कर दिया गया. उक्त आदेश के कारण ठाकुरगंज प्रखंड की ख्याति प्राप्त मिडिल स्कूल सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय को अचानक प्राइमरी स्तर का बना दिया गया। इस स्कूल की छात्राओं को प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में मर्ज कर दिया गया. मर्ज आदेश के कुछ दिन बाद ही मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक स्तर से सात अप्रैल को जारी आदेश में तीन दिन में पीएम श्री स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के लिए नया बैंक खाता खोलने का आदेश जारी किया, जिसके बाद 17 अप्रैल को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नुपुर प्रसाद ने जिले के उन सभी स्कूलों को पत्र भेज कर पीएम श्री हेतु चयनित विद्यालयों में मद्याह्न भोजन के सुचारू संचालन हेतु बर्तन एलपीजी गैस खाद्यान एवं रसोईया सह सहायक उपलब्ध करवाने का आदेश दिया था. जिसके बाद पूर्व के स्कूल सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय से रसोईया सह सहायक तो उपलब्ध हो गया. विभाग से खाद्यान भी मिल गया. बर्तन और गैस की उपलब्धता नहीं होने के कारण डेढ़ माह बाद भी मर्ज स्कूल के छात्राए मध्याह्न भोजन से वंचित है.

क्या कहते हैं प्रधानाचार्य :

क्या कहते हैं अधिकारी :

इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना नुपुर प्रसाद ने बताया कि इस योजना में चयनित जिले के सभी 14 स्कूलों के प्राचार्य को कहा गया है कि अपने स्तर से जरुरी सामानों की खरीदी कर स्कूलों में मध्याहन भोजन शुरू किया जाए. उन्होंने बताया कि अन्य स्कूलों में यह शुरू भी हो चूका है लेकिन केवल ठाकुरगंज से यह शिकायत मिल रही है. उन्होंने इस मामले में जल्द कार्रवाई की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version