ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र भवन में मंगलवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया
By AWADHESH KUMAR | July 29, 2025 9:25 PM
ठाकुरगंज.
ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र भवन में मंगलवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग तथा जिला नियोजनालय, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के जरिये स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष कैम्प में एजाइल सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर चयन प्रक्रिया हुई. जिसमें कुल 90 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों से आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दस्तावेजों की जांच और शारीरिक जांच की प्रक्रिया अपनाई गई. चयन प्रक्रिया का नेतृत्व जिला नियोजनालय, किशनगंज के यंग प्रोफेशनल मशरूफ अनवर एवं एजाइल सिक्योरिटी फोर्स के प्रतिनिधि कैप्टन रंजन पांडे द्वारा किया गया. दोनों अधिकारियों की निगरानी में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न हुई. कठिन प्रतिस्पर्धा और सभी आवश्यक जांचों के उपरांत कुल 29 प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर सफल घोषित किया गया. इन अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियोजन पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरे पर उत्साह और संतोष की झलक देखने को मिली. इस अवसर पर जिला नियोजनालय, किशनगंज के यंग प्रोफेशनल मशरूफ अनवर ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगार कैम्प का आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .