किशनगंज. किशनगंज उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है. उत्पाद विभाग के द्वारा बड़ी करवाई करते हुए उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ किशनगंज मुख्यालय के ब्लॉक चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया. पश्चिम बंगाल से शराब लेकर आ रहे हैं एक कार को रोककर जांच पड़ताल करने पर कार से 234.280 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी तथा एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कार भी जब्त कर ली गयी. दूसरी ओर बिहार-बंगाल सीमा रामपुर चेकपोस्ट पर सहायक अवर निरीक्षक सतीश कुमार ने अपनी टीम के साथ जांच अभियान चलाया जांच अभियान के दौरान एक टोटो से 84 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही टोटो को जप्त कर लिया गया. उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों तस्कर का स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें