362 सिपाहियों को मिला नियुक्ति पत्र

362 सिपाहियों को मिला नियुक्ति पत्र

By AWADHESH KUMAR | July 1, 2025 8:12 PM
feature

किशनगंज. एसपी सागर कुमार ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत चयनित सिपाहियों 362 सिपाहियों को एक समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित किया. मंगलवार को सदर थाना परिसर में आयोजित एक समारोह में नव नियुक्त 362 सिपाहियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया. एसपी सागर कुमार ने नव नियुक्त सिपाहियों को भारतीय संविधान के अनुसार चलने की शपथ दिलायी. इस दौरान एसपी ने नव नियुक्त पुलिसकर्मियों को पुलिसिंग के कई टिप्स दिए. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद नव नियुक्त सिपाहियों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे. मिली जानकारी के अनुसार 362 नियुक्ति पत्र लेने में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा रही. कुल 190 महिला और 172 पुरुष सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं अब पुलिस बल की संख्या बढ़कर 1058 हो गयी. इस मौके पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार, डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, एससीएसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार आदि मौजूद थे. एसपी सागर कुमार ने नव नियुक्त सिपाहियों को कहा कि आज से आप लोग नयी पारी की शुरुआत कर रहे है. पुलिस में काफी बड़ी संख्या में महिलाएं पहले से सेवा दे रही हैं. सभी पुलिस कर्मी विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण लेकर सशक्त भूमिका निभाएंगे. एसपी श्री कुमार ने नव नियुक्त पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना आपकी प्राथमिकता होगी. अब किशनगंज पुलिस के साथ-साथ बिहार पुलिस डिजिटलाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ रही है. डिजिटलाइजेशन के बाद सीसीटीएनएस के तहत भी आगे आपको ऑफिस का कार्य करना है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि पुलिस में पहले से बदलाव हुआ है. आपकी बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है. एसपी ने कहा कि अब आप सभी किशनगंज जिला बल के सदस्य हो चुके है. आप अपने प्रशिक्षण को सर्वोत्तम तरीके से पूरा करे और किशनगंज जिला बल का नाम रोशन करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version