दो कार से 383 लीटर विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

दो कार से 383 लीटर विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

By AWADHESH KUMAR | July 4, 2025 7:49 PM
feature

बहादुरगंज. शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी अभियान के बीच बहादुरगंज पुलिस ने गुरुवार की देर रात चार पहिया वाहन से अलग-अलग ब्रांड की कुल 383 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. मौके पर तीन तस्कारों को गिरफ्तार किया गया है. जिस कार से शराब बरामद हुई, उसे भी जब्त कर लिया गया है. अवैध शराब लदे एक वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. बहादुरगंज-टेढ़ागाछ मुख्य मार्ग पर हाट समीप से ही पुलिस ने गुप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. छापेमारी के दौरान अवैध शराब का जखीरा देख पुलिस हैरान रह गयी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के सोहंदर गांव निवासी 31 वर्षीय राकेश यादव, पलासी थाना क्षेत्र के भनगामा गांव निवासी 42 वर्षीय बिनोद पंडित व जोकीहाट थाना क्षेत्र के खैरदाहा टोला निवासी 28 वर्षीय शाहबाज आलम रूप में हुई है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बरामद शराब व तस्करों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वाहन जांच के क्रम में पुलिस को अलग-अलग ब्रांड की कुल 383.835 लीटर अवैध शराब हाथ लगी है. शराब को पश्चिम बंगाल से ठाकुरगंज-बहादुरगंज होते हुए अररिया रोड में निकलने की तैयारी थी. बाद में पुलिस की धमक को भांपकर तस्कर गिरोह के सदस्य महादेवदिघी चौक से लौचा-टेढ़ागाछ रूट होते हुए अररिया निकलने की फिराक में था. जहां अवैध माल का बड़ा जखीरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version