किशनगंज.शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरूद्वारा में सिख धर्म के गुरु रामदास जी की 490वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गयी. इस अवसर पर गुरूद्वारा में भजन कीर्तन के पश्चात अरदास किया गया और उसके बाद लंगर का आयोजन किया गया. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. बीते एक माह से पाठ किया जा रहा था. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी किशनगंज के सचिव सूरज सिंह, मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह, सरदार चरणजीत सिंह, अजीत सिंह बावेजा, अमरदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, निशान सिंह बावेजा, बलदेव सिंह बंटी सहित सैंकड़ों महिला श्रद्धालु मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें