51 पशुपालकों ने अपने पशुओं की करायी जांच

63वीं सुबह-सवरे किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर में 51 पशुपालकों ने अपने पशुओं की करायी जांच

By AWADHESH KUMAR | May 23, 2025 11:48 PM
an image

पहाड़कट्टा. पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी के द्वारा शुक्रवार को 63वीं सुबह-सवरे किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किशनगंज प्रखंड अंतर्गत हालामाला पंचायत के आमबाड़ी गांव में किया गया. किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास के निर्देश पर किया गया, जिसका उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण का प्रयास करना है. इस दौरान 22 पशुपालक परिवारों से संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ शिवरामन रामनारायणन, सहायक प्राध्यापक ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित पशुचिकित्सा शिविर में 51 पशुपालकों के 163 छोटे-बड़े जानवरों में गर्भ की जांच, कृमि की समस्या, प्रजनन की समस्या एवं पशुओं में दूध उत्पादन से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का इलाज कर उचित परामर्श दिया गया. बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों, खनिज तत्वों, कृमिनाशकों का निःशुल्क वितरण किया गया. किसान संवाद कार्यक्रम में पशुपालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version