किशनगंज. जिले के बहादुरगंज थाना परिसर में विभिन्न थानों में जब्त की गयी शराब का को नष्ट किया गया. जानकारी के अनुसार मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कुल 6,657 लीटर देशी व विदेशी शराब का विधिवत विनष्टीकरण किया गया. यह शराब बहादुरगंज, दिघलबैंक, सुखानी, पौआखाली, फतेहपुर, टेढ़ागाछ और गंधर्वडांगा थाना क्षेत्रों में जब्त की गई थी जिसे कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नष्ट किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें