नया जीवन, नई उम्मीद: ईएनटी कैंप और विशेषज्ञ उपचार से बच्चों को मिलेगा बेहतर भविष्य
इस विशेष पहल के तहत जिन बच्चों को भेजा गया है, उनमें रुहेन (5 वर्ष), इमाद रहमान (11 माह), महिर रजा (4 वर्ष) प्रखंड:पोठिया , क्लबफुट -शम्मा (4 वर्ष)प्रखंड: पोठिया, अदीब सैफ (2 माह), सिफत परवीन (5 वर्ष) – प्रखंड: कोचाधामन, रोहन पोद्दार (12 वर्ष) , प्रखंड: किशनगंज , जोही नाज (2.5 वर्ष) – प्रखंड दिघलबैंक,
जन्मजात बीमारियों का इलाज अब संभव और निःशुल्क
सिविल सर्जन की अपील: “बच्चों की समय पर जांच करवाएं”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है