ठाकुरगंज, पिछले दिनों भटक कर ठाकुरगंज पहुंचे एक युवक को मंगलवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वीरपाड़ा निवासी युवक के पिता घीरज व माता पूनम गोयले ने बताया कि उनके बड़े बेटे पूरवा गोयले (23) जिला अलीपुरद्वार बंगाल निवासी है, वो बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त है. घर से लगातार घर्म गुरू लामा के साथ निकल जाता था. फिर दो दिन बाद घर वापस आ जाता था. विगत 20 मई को घर से बाहर गया तो हमलोगों ने समझा लामा के साथ बाहर गया होगा और फिर वापस आ जाएगा. तीन दिन तक वापस नहीं आने पर काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद एसएसबी व पुलिस से संपर्क साधा तो पता चला कि मेरा बेटा ठाकुरगंज थाने में है, जिसके बाद ठाकुरगंज थाने पहुंची. परिजनों ने कहा कि जिस तरह मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे का थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी संग पुलिस कर्मियों ने ध्यान रखा, जैसे वो थाने में नही अपने परिवार में ही रह रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें