कोचाधामन. शिव भक्त महाकाल कांवरिया संघ के बैनर तले प्रखंड के बिशनपुर और कैरीबिरपुर से कांवरिया का जत्था देवघर के लिए गुरुवार को रवाना हुए. बिशनपुर व कैरीबिरपुर से दर्जनों की संख्या में श्राद्धालु देवघर व अन्य धार्मिक स्थलों के यात्रा के लिये रवाना हुए. इस दौरान कांवरिया सुल्तानगंज से पवित्र जल भर पैदल 105 किलोमीटर की कांवर यात्रा करते हुए. देवघर में बाबा बैधनाथ व बाबा बासुकीनाथ को सावन की दूसरी सोमवारी को जलार्पण करेंगे. कैरीबीरपुर और बिशनपुर से रवाना हुए कांवरिया के जत्था में प्रदीप कुमार साह, दीपक कुमार साह, नीरज सोनी, दीपक कुमार साह, राजन कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें