सावन की अंतिम सोमवारी पर भक्तों का उमड़ा सैलाब

सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा

By AWADHESH KUMAR | August 4, 2025 8:01 PM
an image

, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल ने मंदिर में किया जलाभिषेक किशनगंज सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने भूतनाथ मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. उन्होंने घोषणा किया कि भूतनाथ मंदिर में शीघ्र ही एक भव्य तोरणद्वार (प्रवेश द्वार) का निर्माण कराया जाएगा. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर सुबह से हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे से सोमवार को शहर गुंजायमान हो उठा. भक्त हाथों में पूजन सामग्री, बेलपत्र, पुष्प, दूध आदि सामग्री लेकर शिव मंदिर की ओर चल पड़े थे. शहर के प्रसिद्ध धर्मशाला शिव मंदिर, भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर, ठाकुरगंज के हरगौरी मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर, रमजान पुल शिव मंदिर, डे मार्केट, पश्चिम पाली, उत्तरपाली, सुभाषपल्ली, लाइन, रूईधासा, खगड़ा, तेघरिया, मोतीबाग, ढ़ेकसरा, टेउसा, मेडिकल कालेज रोड, महाकाल मंदिर रूईधासा, मनोकामना महादेव मंदिर माल गोदाम आदि शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के लिए जुटे थे. सुबह से जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर तक जारी रहा. देर शाम मंदिरों को सजाया गया था और विशेष आरती का आयोजन किया गया. भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने भक्तों को गन्ने का जूस पिलाया. इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मिक्की साहा, संजय पासवान सहित अन्य मौजूद थे. किशनगंज कांवड़िया सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेला का आयोजन किया गया है. प्रखंड के ओदरा घाट से घाट स्थित डोंक नदी से जलभर कर लगभग दस किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भक्त यहां पहुंचते है और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते है. भक्तों ने बताया कि सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना को भूतनाथ बाबा जरूर पूरा करते है. वहीं जगह जगह शरबत, फल आदि का शिविर भी लगाया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version