मंत्री ने बाढ़ से निबटने को ले तैयारियों पर जतायी संतुष्टि

समाहरणालय स्थित महानंद सभागार में संभावित बाढ़-2025 की पूर्व तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By AWADHESH KUMAR | May 28, 2025 8:33 PM
an image

संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

बाढ़ राहत तैयारियों के प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे

पॉलिथीन शीट्स:

नावों की व्यवस्था:

13 सरकारी नावें परिचालन योग्य हैं, 37 निजी नाव मालिकों से अनुबंध किया गया है.

राहत शिविर एवं सामुदायिक

रसोई:

स्वास्थ्य

सेवाएं:

बाढ़ से निपटने हेतु ओआरएस, एआरवी, एएसवी, हैलोजन टैब सहित 31 प्रकार की मानव दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. जिले में कुल 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 74 स्वास्थ्य सेवाएं कार्यरत हैं.

आनुग्रहिक अनुदान:

तटबंध मरम्मती एवं

सुरक्षा:

जिले में 14 कटाव निरोधक कार्य किए जा रहे हैं. प्रमुख तटबंधों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है.

पशुधन

सुरक्षा:

स्कूलों में

जागरूकता:

सुरक्षित शनिवार’ के अंतर्गत सभी स्कूलों में बच्चों एवं अभिभावकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

एसडीआरएफ की

तैनाती:

मंत्री ने अधिकारियों से की बेहतर कार्य करने की अपील

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version