संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक
बाढ़ राहत तैयारियों के प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे
पॉलिथीन शीट्स:
नावों की व्यवस्था:
13 सरकारी नावें परिचालन योग्य हैं, 37 निजी नाव मालिकों से अनुबंध किया गया है.राहत शिविर एवं सामुदायिक
रसोई:
स्वास्थ्य
सेवाएं:
बाढ़ से निपटने हेतु ओआरएस, एआरवी, एएसवी, हैलोजन टैब सहित 31 प्रकार की मानव दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. जिले में कुल 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 74 स्वास्थ्य सेवाएं कार्यरत हैं.आनुग्रहिक अनुदान:
तटबंध मरम्मती एवं
सुरक्षा:
जिले में 14 कटाव निरोधक कार्य किए जा रहे हैं. प्रमुख तटबंधों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है.पशुधन
सुरक्षा:
स्कूलों में
जागरूकता:
सुरक्षित शनिवार’ के अंतर्गत सभी स्कूलों में बच्चों एवं अभिभावकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.एसडीआरएफ की
तैनाती:
मंत्री ने अधिकारियों से की बेहतर कार्य करने की अपील
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है