378 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बहादुरगंज पुलिस नेस्कॉर्पियो वाहन से 378 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की

By AWADHESH KUMAR | May 23, 2025 11:24 PM
an image

बहादुरगंज. गुप्त सूचना पर बहादुरगंज पुलिस ने शुक्रवार की सुबह स्कॉर्पियो वाहन से अलग-अलग ब्रांड की कुल 378 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की है. बहादुरगंज-ठाकुरगंज एनएच पर लोहागड़ा हाट समीप से ही पुलिस ने सफेद रंग की उक्त स्कॉर्पियो का पीछा शुरू किया. जहा पुलिसिया धमक को भांपकर वाहन सड़क के डिवाइडर को पार कर लेन बदल लिया. इतने में एक्सचेंज चौक समीप बागी पथ होते हुए दिघलबैंक सड़क पर किसी तरह बच निकलने की फिराक में लगा ही था कि परिस्थिति को भांपकर पुलिस ने भी पीछा शुरु कर दिया. इस दौरान बच निकलने की फिराक में लगे डब्ल्यूबी18डी 9600 नंबर की स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार से हर कोई अचंभित था. जहां जद्दोजहद के साथ पुलिस ने उसे समेशर हाट से कुछ ही दूरी पर धर-दबोच लिया. छापेमारी के क्रम में पुलिस को तस्करी में शामिल स्कॉर्पियो एवं चालक उसपर सवार गैंग के एक साथी को भी पकड़ा है. जबकि स्कॉर्पियो में सवार दूसरे साथी धीरज साकिम जोकीहाट जिला अररिया मौके से किसी तरह भाग निकलने में सफल रहा. गिरफ्तार चालक की पहचान सफटिया विशनपुर निवासी 20 वर्षीय नन्हे बाबू उर्फ दानिश पिता मो जफरुल के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने माल बरामदगी एवं धंधे में संलिप्त एक साथी की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के साथ ही पुलिस ने सावधानी के साथ तस्करों के हौसले पर पानी फेर दिया एवं कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां वाहन जांच के क्रम में पुलिस पे अलग-अलग ब्रांड की कुल 378 लीटर अवैध शराब जब्त की है. अवैध शराब को पश्चिम बंगाल से ठाकुरगंज-बहादुरगंज होते हुए अररिया ले जाने की तैयारी थी. इस बीच गुप्त सूचना के साथ ही अवैध माल का जखीरा स्कॉर्पियो सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गैंग के गिरफ्तार चालक की स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस मामले की छानबीन एवं आगे की कार्रवाई में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version