किशनगंज. टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत कालपीर पंचायत के पिपरा गांव के निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा (वार्ड संख्या-2) में कार्यरत शिक्षक मो बीरजीश आलम का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार सुबह में बीरजीश मोटर से खेत पटवन करने रहा था. इस दौरान मोटर में बिजली का तार जोड़ रहे थे, तो अचानक करंट लगने से वे खेत में ही अचेत होकर गिर पड़े. आसपास मौजूद मजदूरों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीणों ने निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टेढ़ागाछ पहुंचाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. अररिया लेकर जाने के क्रम में रास्ते में ही उनका निधन हो गया. मो बीरजीश आलम वर्ष 2003 से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा में बतौर शिक्षक कार्यरत थे. उनके असामयिक निधन से समस्त विद्यालय परिवार, व ग्रामीणों में शोक है. शिक्षक अपने पीछे पत्नी सहित पांच बच्चों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए. उनके निधन की खबर जैसे ही फैली, क्षेत्र के शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई. विद्यालय के प्रधान शिक्षक मो. नासीर आलम, मुजफ्फर आलम, शाह आलम, नवाज, दिलीप कुमार बैठा, सुमित्रा देवी, विरेन्द्र पुष्परेल, नुरुल हक, कासिफ अमीन, हीना रब्बानी, मरगुबूल हसन, राशिद अनवर, मो नादिर आलम, मो ग्यास सरवर, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, पूर्व मुखिया नाजीर हयात, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अफसार आलम, रोशन जमीर सहित कई शिक्षकों ने उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया. घर पर बच्चों और परिजनों का विलाप माहौल को गमगीन बना गया. इस अपूरणीय क्षति पर समस्त शिक्षक संघ एवं शिक्षा समुदाय ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.
संबंधित खबर
और खबरें