एनएच पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो युवक घायल

एनएच पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो युवक घायल

By AWADHESH KUMAR | June 5, 2025 7:28 PM
an image

पौआखाली. अररिया गलगलिया नेशनल हाईवे 327 ई मार्ग पर ठाकुरगंज से पौआखाली के बीच सालगुड़ी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिनका सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है. मृतक और घायल युवकों की शिनाख्त जियापोखर थाना क्षेत्र के मिर्चान बस्ती गांव के निवासी के रूप में हुई है. जियापोखर थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने एक युवक की मौत की पुष्टि करते हुए मृतक युवक का नाम मासूम 20 वर्ष पिता अबुल हयात बताया है. वहीं घायल युवकों का नाम अफसर आलम उम्र 18 पिता मो कालू और फिरोज आलम 19 वर्ष पिता फर्जुल हक बताया है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना के वक्त बारिश हो रही थी. और तीनों युवक बाइक पर सवार होकर कहीं अन्यत्र से घर लौट रहे थें उसी दौरान गति पर नियंत्रण खो देने से बाइक हाइवे सड़क की डिवाइडर से टकरा गई जिस वजह तीनों युवक औंधे मुंह सड़क पर गिर पड़े. सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के बाद अत्यधिक रक्तस्राव और तुरंत ईलाज नही मिलने के कारण हादसे में मासूम की जान गयी है. हादसे के बाद पता चला है कि लड़कों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों को पौआखाली उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया मगर अस्पताल में किसी प्रकार की भी आपातकालीन चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहने के कारण एंबुलेंस के जरिए घायलों को आनन फानन में किशनगंज रेफर कर दिया गया, जहां मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर अस्पताल परिसर में चिकित्सीय बदइंतजामी को लेकर कुछ देर तक परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विभाग के खिलाफ काफी रोष भी व्यक्त किया और बदइंतजामी पर प्रश्न खड़ा किया है. वहीं इस हृदय विदारक घटना से मृतक के गांव में मातम पसरा है और परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

B

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version