सड़क हादसे में युवक की मौत

सड़क हादसे में रविवार को एक युवक की मौत हो गयी

By AWADHESH KUMAR | June 2, 2025 9:26 PM
an image

पौआखाली. सड़क हादसे में रविवार को एक युवक की मौत हो गयी. मृतक अदनान आलम पिता दबीर आलम पौआखाली थाना क्षेत्र के डुमरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन का रहने वाला बताया गया है. थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत पांचगाछी गांव के समीप कद्दूभिट्ठा जियापोखर वाया पौआखाली डेरामारी मुख्य पथ पर घटित हुई थी. हादसे में बुलेट बाइक सवार युवक अदनान और पल्सर बाइक सवार एक अन्य युवक आमने सामने टकराने के बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए थें जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा फौरन ईलाज हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली लाया गया, परंतु घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने किशनगंज रेफर कर दिया. अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस से दोनों घायलों को किशनगंज भेजा गया, परंतु अदनान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं एक घायल युवक बंदरझूला पंचायत का निवासी बताया जा रहा है जिसका ईलाज फिलहाल चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार करते वक्त उन्होंने पाया कि मृतक अदनान आलम बाइक चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया था और जब दुर्घटना घटी तो मृतक के सिर के अतिरिक्त कहीं कोई चोट के निशान नही मिले हैं जिससे यह स्पष्ट है कि अदनान अगर हेलमेट का इस्तेमाल किया होता तो उनकी जान बच सकती थी. बहरहाल मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है. और दुर्घटना में शामिल दोनों ही मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाने में सुरक्षित रख लिया गया है. उधर अदनान की मौत के बाद परिजन शोक में डूबा है. वहीं कई राजनीतिक दलों के लोगों का शोक संतप्त परिजनों को ढांढस देने का सिलसिला भी जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version