पहाड़कट्टा. पोठिया थाना क्षेत्र के निमला गांव रेल फाटक के समीप शुक्रवार को बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. मृतक पश्चिम बंगाल के अलीपुर जिला अंतर्गत उत्तरदेव गांव का रहने वाला था. शनिवार को सदर अस्पताल किशनगंज के पोस्टमॉर्टम हॉउस में परिजनों ने अलीमुल इस्लाम (25 वर्ष) के रूप में पहचान की है. मृतक के भाई अलताफ हुसैन ने बताया कि बीते 25 जून की सुबह मृतक अलीमुल इस्लाम जिसका मानसिक संतुलन ठीक नही था, वह अपने घर उत्तरदेव गांव से काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. देर शाम तक घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह अपने किसी रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर फोन काट दिया. परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी वह किसी रिश्तेदार के यहां 2-4 दिन रहकर घर वापस आ जाता था. दो दिन गुजरने के बाद 27 जून की शाम करीब आठ बजे पोठिया पुलिस द्वारा उन्हें जानकारी मिली कि उनके भाई अलीमुल इस्लाम का शव पोठिया थाना क्षेत्र के कुसियारी पंचायत अंतर्गत निमलागांव रेल फाटक के समीप बरामद किया गया है. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में शनिवार को सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में पहुँचे व अलीमुल इस्लाम के शव होने की पुष्टि की. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि मृतक के परिजनों से जानकारी मिली है कि अलीमुल इस्लाम का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. मृतक के भाई अलताफ हुसैन के आवेदन पर यूडी कांड दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें