
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज नगर पंचायत प्रशासन की शिथिलता के कारण लोग मुख्य सड़कों पर बिना अनुमति के सामग्री रख कर भवन निर्माण कर रहे हैं. सड़क पर महीनों सामग्री रखी रहती है. लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. जिसके कारण ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ रहा है. बालू, गिट्टी, ईंट आदि सामग्री सड़क पर रहने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है.
रविवार को हाकुर्गंज के भातडाला पोखर के सामने हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत के बाद अब यह मामला फिर चर्चा में है. बआते चले ठाकुरगंज में सड़क किनारे रखी गई भवन निर्माण सामग्री इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. कई मुख्य सड़कों से गुजरने पर सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल्स रखा मिल जाएगा. एक तरफ नगर की सड़कें अतिक्रमण के कारण संकरी होती जा रही है तो दूसरी तरफ भवन सामग्रियों के सड़क पर ही रख दिए जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर निर्माण सामग्री रखने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. लोग बिना अनुमति के सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल्स रख रहे हैं. हालांकि नगर पंचायत द्वारा इस मामले में कई बार लोगों को चेताया गया है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लोग सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखने से बाज नहीं आ रहे है. लोग भवन निर्माण सड़कों पर रखकर ही अपना घर बना रहे हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. इसकी उन्हें तनिक भी परवाह नहीं रहता है. आए दिन इसके कारण हादसा होता रहता है. वहीं जाम की समस्या भी उत्पन्न होती रहती है.नगर निकाय को है कार्रवाई का अधिकार
नगर पंचायत की मुख्य सड़कों के अलावा गली मोहल्लों में भवन निर्माण सामग्री अवैध तरीके से रखी जा रही है. जिससे मुख्य सड़क से लेकर गलियों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. यहां भी हादसे का डर बना रहता है. सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने से स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. लेकिन आपसी मनमुटाव एवं विभाग के डर से कोई किसी के खिलाफ शिकायत नहीं करता. हालांकि इसके खिलाफ कार्रवाई का अधिकार नगर पंचायत के पास है. बावजूद नगर पंचायत कार्रवाई में शिथिलता बरत रही है.रविवार को हुई एक महिला की मौत
बताते चलें कि रविवार को ही ठाकुरगंज भातडाला पोखर के सामने बालू के ढेर पर चढने से एक मोपेड सवार का संतुलन बिगड़ गया और उस पर सवार महिला सड़क पर गिर गई और दूसरी दिशा से आ रहे जेसीबी के चपेट में आकार उसकी मौत हो गई.सड़क बाधा शुल्क लेने और जब्त करने का है प्रावधान
बिना किसी परमिशन के यदि सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखा जाता है और यदि इससे लोगों को परेशानी होती है तो सड़क बाधा शुल्क लिया जाना है. साथ ही चेतावनी देने के बाद भी संबंधी बिल्डिंग मटेरियल नहीं हटाता है तो उसे जब्त करने का भी प्रावधान है.क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
इस मामले में ठाकुरगंज नगर के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने कहा है कि सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों को कई बार मौखिक चेतावनी दी गई है. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर भवन निर्माण करने वाले 24 घंटे के अन्दर अपना सामान उठवा लें, अन्यथा अगर सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल पाया गया तो जुर्माने के साथ सभी सामग्री जब्त कर ली जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है