किशनगंज. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने पोठिया पावर हाउस को फ्यूज कॉल के एवज में शट डाउन लेने के लिए सोमवार को एक आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगर बेवजह शट डाउन लिया गया, तो कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. कनीय अभियंता के द्वारा फ्यूज शट डाउन के लिए शिफ्ट बनाया गया है. उसे हर परिस्थितियों में मेंटेन किया जायेगा. बता दें कि कहीं से कोई फ्यूज कॉल आने पर अचानक शट डाउन लिया जाता है. जिस कारण मात्र एक ही उपभोक्ता के चक्कर में पूरे फीडर में उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए फ़्यूज कॉल सेंटर नंबर 9264437163 व समय सारणी जारी किया है.
संबंधित खबर
और खबरें