स्वास्थ्य सेवा जन-जन तक पहुंचाने को प्रशासन संकल्पित

स्वास्थ्य सेवा जन-जन तक पहुंचाने को प्रशासन संकल्पित

By AWADHESH KUMAR | June 14, 2025 12:57 AM
feature

किशनगंज. हर नागरिक को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सेवा मिलना न केवल उसका अधिकार है, बल्कि यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता भी है. इसी मूल भावना के साथ जिलाधिकारी विशाल राज ने शुक्रवार को स्वास्थ्य व्यवस्था की गहन समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी, सभी एमओआईसी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, पीएसआई, पीरामल स्वास्थ्य, बीएचएम, बीसीएम समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

259 एचएससी होंगे पूर्ण रूप से क्रियाशील, सेवाएं गांव तक पहुंचेंगी

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के सभी 259 हेल्थ सब सेंटर को पूर्ण रूप से पंक्शल किया जाए. इन केंद्रों पर आवश्यक मानव संसाधन, दवाएं, जांच सुविधा और नियमित आउटरीच सेवाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि दूरदराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा अपने गांव में ही मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर एचएससी मजबूत होंगे, तो अस्पतालों का बोझ कम होगा और शुरुआती इलाज समय पर संभव होगा.

साप्ताहिक समीक्षा और आशा चयन में तेजी

डीएम ने दो टूक कहा कि आशा कर्मियों की संख्या और दक्षता ही ग्रामीण स्वास्थ्य बदलाव की असली कुंजी है. किसी भी पंचायत में खाली पद रहना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नई एएनएम को मिली विशेष जिम्मेदारी – रोकें होम डिलीवरी

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर ””””होम डिलीवरी मुक्त पंचायत”””” बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाए. इसमें विकास मित्र, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस और जीविका की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. बैठक में जन-जागरूकता, व्यवहार परिवर्तन और सेवा की पहुंच बढ़ाने की ठोस रणनीति तैयार की जाए.

एनसीडी स्क्रीनिंग हो व्यापक – हर व्यक्ति तक पहुंचे सुविधा

जल्द पूरा हो टीबी मुक्त पंचायत का लक्ष्य – जिले को बने राज्य में अग्रणी

बैठक में टीबी उन्मूलन पर भी विशेष ध्यान दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी जल्दी हम टीबी मुक्त पंचायत का लक्ष्य प्राप्त करेंगे, उतनी जल्दी हम राज्य में एक मॉडल जिला बनेंगे. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित किया कि वे टीबी मरीजों की पहचान, उपचार और पुनर्वास के हर पहलू में गंभीरता से काम करें.

मातृ मृत्यु की समीक्षा और रोकथाम के निर्देश

स्वास्थ्य सेवा को जनांदोलन का रूप – भाव्या कार्यक्रम में जिला रहा प्रथम

जिला किशनगंज के भाव्या कार्यक्रम में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है. अब हमें स्वास्थ्य सेवा को जनांदोलन का रूप देना है, जहां हर नागरिक भागीदार हो, हर स्वास्थ्य कर्मी प्रेरक हो और हर पंचायत सजग प्रहरी बने.

डीएम का दो टूक संदेश – जवाबदेही से ही बनेगा मजबूत तंत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version