पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के उदगारा पंचायत स्थित सिंघारी गोबिंदपुर में रविवार को एआइएमआइएम का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता शम्स ने की. सम्मेलन में पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों एवं किशनगंज प्रखंड में 4 पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सम्मेलन का उद्देश्य पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने व जीतने का संकल्प लिया है. पार्टी सम्मेलन में युवा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शम्स आगाज ने किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की है. शम्स आगाज ने बताया कि किशनगंज में उनकी लड़ाई कांग्रेस गठबंधन से है. वे सीमांचल डवलपमेंट का गठन, किशनगंज में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, एएमयू सेंटर की बदहाली, किशनगंज विधानसभा के पोठिया प्रखंड में डिग्री एवं लॉ तथा बीएड कॉलेज की स्थापना सहित किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर पार्टी सुप्रीमो का जो भी आदेश होगा. उनका निष्ठा पूर्वक पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि एमआईएम प्रदेश सचिव मो. इश्तियाक ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मौके पर पूर्व जीप अध्यक्ष मो तसीरउद्दीन, संगठन प्रभारी सीमांचल गुलाम हसनैन, जिला सचिव राहिल अख्तर, पूर्व मुखिया मो जमशेद आलम, मो जफिर आलम, शाहिद आलम, अधिवक्ता आजाद, किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष बाबुल अख्तर, मौलाना शमशेर, अली अहमद, मंजर आलम सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें