किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के मोतीबाग की रहने वाली महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाना में आरोपित पति व ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पूर्णिया जिले के बेलगच्छी निवासी अमरजीत कुमार के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग था. दोनों के परिवार शादी के लिए सहमत नहीं थे. शादी का वादा कर अमरजीत ने नेहा को किशनगंज से अपने घर लाया. गांव के मां काली मंदिर में शादी की. इसके बाद अमरजीत ने महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता नेहा का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल में उसकी सास पंचम देवी, ससुर जगन्नाथ सोनी और पति ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गयी, ससुराल से निकाल दिया गया. इसके बाद अमरजीत उसे लुधियाना ले गया, एक महीने तक रखने के बाद पति नेहा को वापस ससुराल लेकर आया. फिर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा. 28 अप्रैल 2025 की रात अमरजीत ने नेहा के साथ मारपीट की व मायके ले जाकर छोड़ दिया. ससुराज से 10 लाख रुपये लेकर आने की मांग की. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें