एंबुलेंस और टोटो में टक्कर, एक की मौत, चार घायल

किशनगंज जिले के बेलवा-पांजीपाड़ा रूट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया

By AWADHESH KUMAR | August 4, 2025 8:17 PM
an image

सिंघिया कुलमनी भट्टा के समीप की घटना बेलवा किशनगंज जिले के बेलवा-पांजीपाड़ा रूट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. सिंघिया कुलमनी भट्टा के समीप एक टोटो और निजी एम्बुलेंस के बीच टक्कर हो गयी. टोटो सवार एक व्यक्ति मृतक मुजाहिद आलम पिता असम अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी और सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांजीपाड़ा से बेलवा की ओर आ रहा एक टोटो और बेलवा से पांजीपाड़ा जा रही निजी हॉस्पिटल की निजी एम्बुलेंस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में टोटो सवार एक सवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के तुरंत बाद एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों का इलाज जारी है और चिकित्सकों ने दो घायलों की स्थिति को गंभीर बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रूट पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण खतरा बना रहता है. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों की जवाबदेही पर सवाल उठाए हैं. क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version