आंगनबाड़ी सेविकाओं व जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया जागरूक

लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को ले सोमवार को नगर परिषद शहरी क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा मतदान हेतु शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:14 PM
feature

किशनगंज. लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को ले सोमवार को नगर परिषद शहरी क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा मतदान हेतु शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. नगर परिषद किशनगंज क्षेत्र अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मंझिया, खगड़ा पासवान टोला, धर्मगंज, दिलवारगंज, पुराना खगड़ा सिंघारी टोला, लोहारपटी, डुमरिया इत्यादि स्थानो पर रंगोली, शपथ ग्रहण एवं रैली के माध्यम से मतदान हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया. बीएलओ के नेतृत्व में आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका जीविका दीदी के द्वारा घर-घर जाकर ‘‘बहु-बेटी सम्मेलन‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मतदान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. मतदान की इस महापर्व में सभी मतदाताओं को उत्साह के साथ मतदान करने के लिए संदेश दिया गया. साथ ही साथ बारह प्रकार के पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र के द्वारा दिनांक 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया. जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र, किशनगंज के संजीवनी वाहन, सुगमता एक्सप्रेस के माध्यम से ठाकुरगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर सभी दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाता से निवेदन किया गया कि 26 अप्रैल शुक्रवार के दिन अपना वोट डाले. साथ ही प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगजन एवं वृद्धजन के वोट करने के लिए विशेषकर दी जाने वाली सुविधाएं के बारे बैनर एवं पोस्टर से लोगो को जागरूक किया गया. बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लक्की इंडियन सर्विस गैस एजेंसी के माध्यम से भी घरेलू गैस सिलंडर पर चस्पा के माध्यम से ले मतदान 26 अप्रैल शुक्रवार को अपना वोट डालने के लिए अपील किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version