पावर सब स्टेशन का कार्य न होने से लोगों में आक्रोश

बेहतर बिजली आपूर्ति बहाल को लेकर प्रखंड की डेरामारी पंचायत में बनने वाले सब पॉवर स्टेशन का मामला ठंडा बस्ता में पड़ा हुआ है

By AWADHESH KUMAR | July 22, 2025 11:34 PM
an image

कोचाधामन.

प्रखंड क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति बहाल को लेकर प्रखंड की डेरामारी पंचायत में बनने वाले सब पॉवर स्टेशन का मामला ठंडा बस्ता में पड़ा हुआ है. विभाग उक्त कार्य को अमलीजामा पहनाने में सुस्ती दिखा रहा है. जबकि सब पावर स्टेशन बनने के लिए जमीन भी एक वर्ष पहले ही उपलब्ध करायी जा चुकी है. पावर स्टेशन के बनने से प्रखंड के आधे दर्जन पंचायतों में बिजली आपूर्ति सुलभता से होगी. वर्तमान में डेरामारी फीडर से बिजली आपूर्ति की लाचार व्यवस्था को लेकर स्थानीय मुखिया शाहबाज आलम का कहना है कि डेरामारी फिडर हमेशा खराब रहता है. लोगों समुचित बिजली की सुविधा ले नहीं पा रहा है. पूरे जिले में सबसे कम बिजली आपूर्ति डेरामारी फिडर हो रही है. उन्होंने कहा कि सब पॉवर स्टेशन के प्रोजेक्ट पास होने के बाद भी फाईल कछुआ चाल से आगे बढ़ रही है तथा सरकारी तंत्र के भेंट चढ़ चुका है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा काफी जद्दोजहद व प्रायस के बाद विद्धुयु विभाग को डेरामारी पंचायत के मौजा धनपुरा, खाता-15, खेसरा 253, 254 में बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध कराई गई. जमीन हस्तांतरण हुए एक वर्ष से अधिक समय हो गया. मुखिया शाहबाज आलम ने यह भी बताया की पुर्व में कृषि फीडर को घरेलू उपभोगता में परिवर्तित कर डेरामारी फीडर बना दिया गया था जो कि यह पूर्णतः कृषि कार्य हेतु फीडर था. यह फीडर ना तो व्यवस्थित था और ना तो पोल और तार फीडर के लिए उपयुक्त है जबरन काम चलाऊ फीडर बना दिया गया. जबकि यह एलटी के लायक भी नहीं है. इसका नतीजा यह है कि हर दिन इस फीडर के उपभोक्ता बिजली आपूर्ति व्यवस्था से त्रस्त हैं. लोग बहुत ही परेशान और आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि विभाग इस ओर कोई पहल जल्द नहीं करता है तो विभाग के विरुद्ध जन आंदोलन होगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version