एवीबीपी मारवाड़ी कॉलेज इकाई के अध्यक्ष बने अंकित

एवीबीपी मारवाड़ी कॉलेज इकाई के अध्यक्ष बने अंकित

By AWADHESH KUMAR | May 25, 2025 12:08 AM
an image

किशनगंज.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज द्वारा जिला संयोजक दीपक चौहान के नेतृत्व में मारवाड़ी कॉलेज इकाई का गठन किया गया. शनिवार को नगर सह मंत्री विजय राय ने बैठक को नियमित रूप से आगे बढ़ाया. विभाग संयोजक सह मारवाड़ी कॉलेज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मंडल ने छात्र कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. इस संगठन से जुड़कर छात्रों को नई ऊर्जा के साथ काम करने का मौका मिलता है वर्षों से अभाविप कॉलेज परिसर में अपनी बातों को प्रमुखता से रखती आई है, राष्ट्र प्रथम का भाव जागृत करने वाला संगठन एबीवीपी है. वहीं दीपक चौहान ने मारवाड़ी कॉलेज इकाई की घोषणा करते हुए कहा कॉलेज अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, कॉलेज मंत्री रोहित कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष सोनू कुमार,रूपम कुमार, कॉलेज सह मंत्री लवकुश कुमार विशाल कुमार, खेलो भारत संयोजक ऋषभ कुमार झा,सह संयोजक शिवा कुमार, अरसलाम आलम, एसएफडी संयोजक किशोर कुमार, सहसंयोजक अरबाब आलम, एसएफएस संयोजक राजू कुमार, सहसंयोजक नीरज कुमार पासवान, नीरज कुमार सिंह, मीडिया संयोजक मोनू कुमार, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य सोपाल कुमार, संजय कुमार ठाकुर, सुभाष कुमार बने.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version