केपीपीएल सीजन 7 मे अरशमान इलेवन ने मरगुब राइडर्स को 51 रनों से दी मात

कसेरा पट्टी प्रीमियर लीग केपीपीएल सीजन 7 मे फाइनल मुकाबले में अरशमान इलेवन ( 11 ) ने मरगुब राइडर्स को 51 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया.

By AWADHESH KUMAR | June 9, 2025 6:56 PM
feature

किशनगंज.कसेरा पट्टी प्रीमियर लीग केपीपीएल सीजन 7 मे फाइनल मुकाबले में अरशमान इलेवन ( 11 ) ने मरगुब राइडर्स को 51 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया. शाहबाज बने मैन ऑफ़ मैच. 5 विकट लेकर 11 गेंद मे 31 रन बनाया. पुरे टूनामेंट में 17 विकेट चटकाया. इस दौरान डॉ बरकत उल्लाह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर दास, गगनदीप सिंह उर्फ़ बल्लु, मुन्ना, नसीम, विक्की, तौफीक सहित अन्य मौजूद थे. इस दौरान डॉ बरकत उल्लाह ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ जीवन मे खेलकूद अतिआवश्यक है. आज-कल के भाग दौर के जिंदगी व मोबाइल के दुनिया में युवा खेल से दूर होते जा रहे हैं. इसलिए युवाओं से अपील है कि खेलकूद को दिनचर्या मे शामिल करें. वहीं वरीय अधिवक्ता शिशिर दास ने कहा कि खेल कूद का कोई उम्र नहीं होता है. मै सीनियर सिटीजन हूं मगर खेलकूद के प्रति रूचि रखता हूं. उन्होंने युवाओं से कहा कि रोजाना खेलकूद के लिए समय निकाले. यह स्वास्थ व स्वस्थ रहने के लिए जरुरी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version