Bihar Elections 2025: ओवैसी ने सीमांचल से फूंका चुनावी बिगुल, बोले- मजलिस ही लड़ सकती है आपकी लड़ाई

Bihar Elections 2025: ओवैसी ने किशनगंज में आरोप लगाया कि सभी दल वक्फ संपत्तियों पर मुसलमानों का हक छीनने की कोशिश में हैं. उन्होंने कहा कि हमें बी टीम कहने वालों ने खुद संसद में चुप्पी साध ली थी जबकि मजलिस ने खुलकर इसका विरोध किया. जब तक सरकार यह काला कानून वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

By Paritosh Shahi | May 3, 2025 5:51 PM

Bihar Elections 2025: किशनगंज जिले के बहादुरगंज कॉलेज मैदान में शनिवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह कानून भारतीय संविधान की भावना के खिलाफ है और मुसलमानों के हितों की पूरी तरह अनदेखी करता है. उन्होंने केंद्र सरकार के साथ-साथ नीतीश कुमार, चिराग पासवान, चंद्रबाबू नायडू, कांग्रेस और राजद पर भी जमकर निशाना साधा.

वोटरों से की अपील

सभा में ओवैसी ने सीमांचल क्षेत्र को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि यह इलाका अब तक उपेक्षित रहा है. उन्होंने सीमांचल को विकसित बनाने के लिए मजलिस पार्टी को समर्थन देने की अपील की. ओवैसी ने कहा कि बाकी दल जब वोट मांगने आएं तो उनकी दौलत जरूर लीजिए लेकिन वोट पतंग छाप को दीजिए.

जाति जनगणना पर क्या बोले

असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर लड़ेंगे और अभी किसी दल के साथ गठबंधन की कोई योजना नहीं है. जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि मुसलमानों की स्थिति सबसे ज्यादा पिछड़ी होने के कारण ही रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

सभा की शुरुआत में ओवैसी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और इस हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर राजनीति करने के बजाय देश को एकजुट रहना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version