ग्रामीण महिलाओं की आकांक्षाओं को मिल रही नई उड़ान

जिले में महिला संवाद कार्य्रकम को लेकर महिलाओं में उत्साह बढ़ रहा है. वे अपना रोजगार, घर गृहस्थी का काम समय पर पूरा कर महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं

By DHIRAJ KUMAR | May 18, 2025 11:59 PM
feature

किशनगंज.

जिले में महिला संवाद कार्य्रकम को लेकर महिलाओं में उत्साह बढ़ रहा है. वे अपना रोजगार, घर गृहस्थी का काम समय पर पूरा कर महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. बेबाकी से अपने मन की बात संवाद में सब के बीच साझा कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं, पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा भी उठा रही हैं. इससे संबंधित अपनी आकंक्षा व्यक्त कर रही हैं. पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ पंचायत के एकता ग्राम संगठन की असमा बेगम सड़क किनारे दोनों तरफ पौधारोपण की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा. इससे वर्षा अच्छी होगी. भूजल का भी संरक्षण होगा. साथ ही यात्रियों को गर्मी के दिनों में राहत मिलेगी. उन्होंने इस दिशा में सरकारी और सामूहिक प्रयास की बात कही. पोठिया प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत के माला ग्राम संगठन की मोहसिन बेगम कहती हैं कि सभी थानों में महिलाओं के लिए अलग से हेल्पडेस्क होना चाहिए. जिससे उन्हें अपनी शिकायत दर्ज करने में सहूलियत होगी. उन्होंने महिलाओं को पुलिस भर्ती में मिल रहे आरक्षण की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि इससे महिलाओं की सुरक्षा बढ़ी है. साथ ही महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है. वे राज्य की सुरक्षा में अहम योगदान दे रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में टेढ़ागाछ प्रखंड के चेलहनिया पंचायत की आरती देवी, रतुवा नदी में कटाव और पुल निर्माण से संबंधित आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने इस समस्या का स्थायी समाधान की बात की. जिससे इस समस्या से लोगों को राहत मिल सके. वहीं कोचाधामन प्रखंड के पुरनदाहा पंचायत के मौसमी ग्राम संगठन की रोजी बेगम ने महिला संवाद कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडियट प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना से बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहयोग मिल रहा है. कार्यक्रम में महिलायें अपना सुझाव, समस्या, आकांक्षा स्पष्टता से रख रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम उन्हें यह अवसर दे रहा है. महिलाएं इस अवसर को अपनी आकांक्षा के माध्यम से क्षेत्र विशेष के विकास के लिए उपयोग कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. योजनाओं की जानकारी से संबंधित लीफलेट उनके बीच वितरित किया जा रहा है. इससे संबंधिक वीडियो फ़िल्म भी दिखाई जा रही है. ताकि महिलाएं अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ ले सके.
संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version