ठाकुरगंज. निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है. विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में बीएलओ की ओर से मतदान केन्द्र क्षेत्र अन्तर्गत मतदाताओं के घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण व संग्रहित प्रपत्र को बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है. इस दौरान प्रखंड स्तर पर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों में तेजी लाने के लिये अधिकारियों द्वारा सबंधित बीएलओ को कई आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है. शनिवार को बीडीओ अहमर अब्दाली ने संबंधित सभी बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 को पूरी तरह पारदर्शिता बरतने व अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सभी बीएलओ व सुपरवाइजर को 2003 के मतदाता सूची से मिलान करने का निर्देश दिया गया है. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र में गणना प्रपत्र प्रारूप भरकर अपलोड कर रहे हैं. बीएलओ के सहयोग के लिए सभी बूथो पर सहायक कर्मी एवं वालंटियर को लगाया गया है. जो घर घर जाकर फार्म जमा करेंगे. इससे मतदाता पुनरीक्षण कार्य जल्दी हो सकेगा. बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक बूथ के बीएलओ के साथ टैग किए गए सहायक कर्मी (शिक्षक कर्मी) व वालेंटियर की जवाबदेही होगी कि वह संबंधित बीएलओ का गणना प्रपत्र भरने एवं संकलन करने में वांछित सहयोग प्रदान करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें