बिहार के किशनगंज में SSB जवानों पर हमला, तस्करों ने भीड़ जुटाकर बनवाया बंधक, पांच जवान जख्मी

Bihar News: बिहार के किशनगंज में एसएसबी जवानों को बंधक बनाकर भीड़ ने उनसे मारपीट की. अपराधियों ने भीड़ जुटाकर जवानों को मुश्किल में धकेला. कई जवान जख्मी हो गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 17, 2025 5:29 PM
an image

बिहार में लगातार पुलिस पर हमले पर हमलो की घटना सामने आ रही है. सोमवार को किशनगंज थाना क्षेत्र के बेलवा में असामाजिक तत्वों ने एसएसबी के जवानों पर हमला बोल दिया जिसमें पांच जवान घायल हो गए. एसएसबी 19 वीं वाहिनी के घायल जवानों में राजेश सुधु, रामचन्द्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुखदेव कुमार, राजेश साहनी शामिल है.

अपराधियों ने अपहरण होने का हल्ला खड़ा किया

दरअसल एसएसबी 19 वीं बटालियन को कुछ इनपुट मिला था. जिसके बाद एक टीम कुछ अपराधियों का पीछा कर रही थी. एसएसबी की टीम ने जब किशनगंज के बेलवा में तस्करों को दबोचा तो उन्होंने हल्ला करना शुरू कर दिया कि उनका अपहरण किया जा रहा है.

ALSO READ: बिहार पुलिस पर हमला किया तो मार दी जाएगी गोली! ADG बोले- होली में 10 जगहों पर जवानों पर हुआ अटैक

भीड़ ने जवानों को बंधक बनाकर की मारपीट

अपराधियों ने अपहरण का शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों और उपद्रवी तत्वों की भीड़ जमा हो गयी. सबने जवानों को चारों तरफ से घेरकर बंधक बना लिया और उनसे मारपीट करने लगे.

पुलिस पहुंची और जवानों को छुड़ाया

एसएसबी टीम पर हमले की सूचना पर सदर थाना थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी जवानों को काफी मस्श्क्त के बाद छुडाकर अपने साथ थाना ले गयी. घटना के बाद सूचना पर एसएसबी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.

एसडीपीओ बोले- गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version