गंगा दशहरा पर दीपों से जगमगाया बड़हिया गंगा घाट

गंगा दशहरा पर दीपों से जगमगाया बड़हिया गंगा घाट

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 6, 2025 1:03 AM
feature

बड़हिया. गंगा दशहरा के पावन अवसर पर बड़हिया के बीएनएम कॉलेज स्थित गंगा घाट पर गुरुवार को गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया. हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी और दीपों की जगमग रोशनी से घाट का नजारा अद्वितीय हो गया. इस ऐतिहासिक मौके पर राजकीय मां बाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव का संगम देखने को मिला. कार्यक्रम का आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भाग लिया. उनके साथ मंच पर लखीसराय एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, सिविल सर्जन बीके सिन्हा, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पीयूष कुमार झा ने किया जबकि अध्यक्षता नीरज कुमार ने की. शाम ढलते ही बीएनएम कॉलेज घाट पर हजारों दीप प्रज्वलित किये गये, जिससे पूरा गंगा तट आलोकित हो गया. गंगा आरती का आरंभ बड़हिया के विद्वान आचार्य विनय कुमार झा, गौतम झा, अमलेंदु कुमार, बिपिन ठाकुर व मुरारी झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. गंगा की लहरों पर दीपों की झिलमिलाती छटा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही थी. घाट पर उपस्थित श्रद्धालु “गंगा मैया की जय” और “हर हर गंगे” के नारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे. इस पावन अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष गौरव कुमार, सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, समाजसेवी संजीव कुमार, पूर्व मुखिया राजेश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही. सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई, प्रकाश और पीने के पानी की उचित व्यवस्था की गयी थी. मौके पर स्वर साधना गुरुकुल बड़हिया के छात्रा निधि सृष्टि, मुस्कान, जाह्वनी आदि ने स्वागत गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम के तरह गंगा गीत प्रस्तुत भी की. स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की. बुजुर्गों ने बताया कि वर्षों बाद गंगा दशहरा पर ऐसा भव्य आयोजन देखने को मिला है. महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को सफल और यादगार बना दिया.

संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : डिप्टी सीएम

लखीसराय. मां बाला त्रिपुर मंदिर महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी सीएम ने कहा कि गंगा हमारी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर है, इसके संरक्षण के लिए पौधारोपण और स्वच्छता जरूरी है. उन्होंने स्वच्छ गंगा मिशन के तहत चलाये जा रहे कार्यों की भी चर्चा की और स्थानीय लोगों से गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने की अपील की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन जाने के बाद पूरे देश में आध्यात्मिक चेतना चरम पर है. बिहार में भी अशोक धाम महोत्सव, मां बाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव जैसे आयोजन राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक हैं. ऐसे आयोजनों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो समाज को उसकी जड़ों और परंपराओं से जोड़कर रखता है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version