ठाकुरगंज. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अंजय कुमार ने मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण किया. इस दौरान निवर्तमान बीईओ कुमकुम मल्लिक मौजूद थी. बीईओ के पदभार ग्रहण करने के उपरांत कार्यालय कर्मियों के द्वारा फूल-माला पहनाकर प्रभारी बीईओ का स्वागत किया गया. विदित हो कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार ठाकुरगंज सहकारिता पदाधिकारी अंजय कुमार को दिया गया है. प्रभारी बीईओ अंजय कुमार ने शिक्षकों को समय से विद्यालय आने एवं सही संचालन सही मध्याह्न भोजन आदि को लेकर जिम्मेदार रहने की बात कही. वहीं शिक्षकों ने कहा की नये बीईओ के आ जाने से प्रखंड स्तरीय कार्य के लिए शिक्षकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी शिक्षको की ओर से बधाई दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें