बीडीओ-सीओ ने मतदाताओं को किया जागरूक

बीडीओ-सीओ ने मतदाताओं को किया जागरूक

By AWADHESH KUMAR | July 5, 2025 7:23 PM
feature

किशनगंज. विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2025 को सकुशल, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सभी सातों ब्लाकों में विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पोठिया प्रखंड के ब्रूनेई पंचायत में शुक्रवार की शाम तक विशेष पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया. कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गयी. रात्रि चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत पोठिया प्रखंड के छतरगाछ पंचायत स्थित सैरात स्थल पर आमजनों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर पोठिया प्रखंड के बीडीओ व सीओ ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी. नागरिकों को बताया गया कि कोई भी योग्य नागरिक नामांकन से वंचित न रहे. किसी का नाम अब तक मतदाता सूचि में शामिल नहीं हुआ है, तो वह निर्धारित प्रपत्र भरकर बीएलो को जमा करें. जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा प्रत्येक दिन शाम छह बजे पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की जा रही है. ताकि कार्य की गति व गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके. पोठिया प्रखंड के साथ-साथ जिले के अन्य सभी प्रखंडों में भी प्रतिदिन विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें पर्यवेक्षकों (सुपरवाइजर) व बीएलओ की सक्रिय भूमिका महत्वपूर्ण है. वे घर-घर जाकर फार्म वितरण, संग्रहण तथा मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य सुनिश्चित कर रहे हैं. साथ ही सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइट तथा सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. नागरिक अपने नाम एवं विवरण की जांच इन प्लेटफॉर्म्स पर भी कर सकते हैं. जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अपने नाम, पता, जन्मतिथि आदि विवरण की शुद्धता अवश्य सुनिश्चित कर लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version