Bihar Crime: बिहार में लड़की ने बीच सड़क पर की छूरेबाजी, टोटो ड्रावर को किया घायल
Bihar Crime: स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित चालक को रेफरल अस्पताल छतरगाछ ले जाकर उपचार कराया गया है. चालक के हाथ में गहरे जख्म हैं. इस घटना से ऑटो और ई-रिक्शा चालकों में रोष व्याप्त हो गया है.
By Ashish Jha | May 5, 2025 11:34 AM
Bihar Crime: किशनगंज. बिहार के किशनगंज में एक टोटो चालक को लड़की से किराया मांगना महंगा पड़ा. एक युवती ने बीच सड़क पर टोटो चालक को चाकूओं से गोद दिया. पोठिया थाना क्षेत्र के छतरगाछ बाजार में छूरेबाजी की इस घटना ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित चालक को रेफरल अस्पताल छतरगाछ ले जाकर उपचार कराया गया है. चालक के हाथ में गहरे जख्म हैं. इस घटना से ऑटो और ई-रिक्शा चालकों में रोष व्याप्त हो गया है.
किराया मांगने पर हुई झड़प
घटना के संबंध में सारोगोरा पंचायत के खाड़ीबस्ती बक्सा गांव निवासी टोटो चालक सोनेलाल राम ने बताया कि शाम को किशनगंज से वह अपनी टोटो से चार पैसेंजर को लेकर छतरगाछ के लिए निकला था. छतरगाछ बाजार पहुंचने पर टोटो में बैठे तीन लोगों ने उतरने के बाद तो किराया दे दिया, लेकिन एक युवती से किराया मांगने पर वह झगड़ा-झंझट करने पर उतारू हो गयी. वह ड्राइवर पर हाथ चलाने लगी. इसी क्रम में नजदीक के चिकन दुकान से एक चाकू उठाकर टोटो चालक पर लड़की ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले से बचाव करने में चालक के हाथ की उंगलियां गंभीर रूप से जख्मी हो गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस
हमले के बाद पीड़ित ने डायल-112 पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर पहाड़कट्टा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपित युवती को हिरासत में ले लिया है. युवती पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोल्था पंचायत की रहनेवाली बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती के व्यवहार से लगता है कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इधर लड़की को छुड़ाने के लिए भारी पैरवी की जा रही है. पीड़ित रिक्शा ड्राइवर को भी मनाने में कुछ लोग लगे हुए हैं.
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .