हाय रे आशिक मिजाज शिक्षक! छात्रा को GF बनाने का दिया खुला ऑफर, बोले गुरुदक्षिणा में एकलव्य ने अंगूठा दिया तुम… 

Bihar News: किशनगंज जिले के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने छात्रा को गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर दिया. साथ ही आरोपी शिक्षक ने महाभारत के एकलव्य का उदाहरण भी दिया. शिक्षक ने कहा कि गर्लफ्रेंड बन जाने के बाद दोनों घूमने के लिए सिलीगुड़ी भी जाएंगे. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 15, 2025 10:19 AM
an image

Bihar News: किशनगंज से शिक्षक और छात्र के बीच के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां के एक सरकारी स्कूल के आशिक मिजाज शिक्षक ने सारी मर्यादाओं को पार करते हुए 12वीं की छात्रा के साथ अश्लील बातें की है. छात्रा ने आरोप लगाया कि टीचर फोन कर उससे गंदी बातें करते हैं. कहते हैं कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ. आरोपी शिक्षक ने इसके लिए एकलव्य का उदाहरण भी दिया. पूरा मामला कोचाधामन प्रखंड स्थित प्लस टू किसान उच्च विद्यालय सिंघाड़ी से जुड़ा हुआ है. 

एकलव्य का दिया उदाहरण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी टीचर विकास कुमार ने कथित तौर पर एक छात्रा से अपनी गर्लफ्रेंड बनने का प्रस्ताव दिया. शिक्षक ने महाभारत के एकलव्य की कहानी का उदाहरण देते हुए छात्रा को यह प्रस्ताव दिया. टीचर ने कहा एकलव्य ने अपने गुरु द्रोणाचार्य को खुश करने के लिए अपनी अंगुली काट दी थी. अगर एकलव्य अपनी अंगुली दे सकता था तो क्यों नहीं छात्रा उसकी गर्लफ्रेंड बन सकती है. शिक्षक ने यह भी ऑफर दिया कि इसके बाद वे दोनों सिलीगुड़ी यात्रा पर भी जा सकते हैं.

ग्रामीणों में आक्रोश

शिक्षक पर आरोप है कि उसने कई बार छात्रा को फोन किया और प्रस्ताव देकर परेशान किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षक ने पहले भी इस तरह की हरकत स्कूल की एक महिला सहकर्मी के साथ किया था. सहकर्मी को भी इसी तरह का प्रस्ताव दिया था, जिसके बाद वह महिला अब उसी शिक्षक की पत्नी बन चुकी है. वहीं इस मामले के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन भी दिया. वहीं मामले में डीईओ नासिर हुसैन ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच पूरी कर रिपोर्ट तलब की है. साथ ही आरोपी टीचर विकास कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. डीईओ नासिर हुसैन ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि आरोपी शिक्षके के खिलाफ जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: Teacher Transfer: इस समय शुरू होगी शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग, प्रक्रिया में किया गया ये बड़ा बदलाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version