Bihar News: पहली ही बारिश में धंस गयी सड़क, किशनगंज में बाल-बाल बची स्कॉर्पियो
Bihar News: किशनगंज में हुए इस घटना में एक स्कॉर्पियो सड़क के गड्ढे में समाने से बाल-बाल बच गई. गनीमत रही कि स्कॉर्पियों में सवार लोग सुरक्षित निकाले गये. अन्यथा यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था.
By Ashish Jha | June 16, 2025 7:06 AM
Bihar News: किशनगंज. बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित सराय पॉवर सब स्टेशन के पास डीबी 50 रोड के ध्वस्त होने से सोंथा और रहमतपाड़ा के बीच आवाजाही ठप हो गई है. यह घटना भारी बारिश के कारण हुई है, जिससे सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया. इस घटना में एक स्कॉर्पियो सड़क के गड्ढे में समाने से बाल-बाल बच गई. गनीमत रही कि स्कॉर्पियों में सवार लोग सुरक्षित निकाले गये. अन्यथा यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था.
पहले भी यहां हो चुकी है सड़क धंसने की घटना
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क 2017 के बाद तीसरी बार धंसी है, जिससे निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले भी जिले में कई पुल और सड़कें धंसने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनकी जांच दिल्ली की टीम द्वारा की गई थी. अब जबकि बारिश की शुरुआत भी पूरी तरह से नहीं हुई है, ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति से जनता में चिंता और आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय निवासियों ने संबंधित विभागों से इस सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके.
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .