Bihar Politics: ललन सिंह के पक्ष में उतरे जदयू नेता रसूल बलियावी, बोले- JDU को वोट नहीं देने वाला गद्दार

Bihar Politics: जदयू के पूर्व सांसद रसूल बलियावी ने ललन सिंह के बयान को सपोर्ट किया है. ललन सिंह ने कहा था कि मुसलमान जदयू को उस हिसाब से वोट नहीं करते जिस हिसाब से नीतीश कुमार उनके लिए काम कर रहे हैं.

By Paritosh Shahi | December 2, 2024 8:05 PM
an image

Bihar Politics: केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बीते दिनों मुसलमान को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘नीतीश कुमार ने महादलित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया. बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय की क्या स्थिति थी? लालू और राबड़ी देवी के राज में बिहार में मदरसा के टीचरों को 7000 रुपये मिलते थे, लेकिन आज मदरसा के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का पैसा मिलता है. हालांकि, अब अल्पसंख्यक समाज के लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं. हम अति पिछड़े वर्ग के लोगों को सावधान करना चाहते हैं, क्योंकि नीतीश कुमार ने उनके लिए काम किया है, मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उन्हें भ्रमित करने, उनको जात और अलग समाज में बांटने का काम कर रहे हैं.’

ललन सिंह ने कहा था- नीतीश कुमार वोट के बारे में नहीं सोचते हैं

ललन सिंह ने कहा था, ‘मैं उनसे यही कहूंगा कि वह किसी भी गलतफहमी में ना रहें, क्योंकि नीतीश कुमार की सोच है कि कोई उनको वोट दे या नहीं, लेकिन हम बिहार के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसलिए हम काम करते हैं. पिछले 19 वर्षों में नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए काम किया है, जो बिहार के इतिहास में एक बड़ा उदाहरण है. मगर यह लोग वोट उसको देते हैं, जिन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लिए एक भी काम नहीं किया है. नीतीश कुमार कहते हैं जाने दीजिए और उन्हें वोट देने दीजिए, क्योंकि हम सरकार में हैं और हमारा फर्ज लोगों के विकास के लिए काम करना है.’

बलियावी क्या बोले

जदयू के पूर्व सांसद रसूल बलियावी ने कहा, ‘जेडीयू को वोट नहीं देने वाले मुसलमान सबसे बड़े गद्दार होंगे. बिहार के मुसलमानों की इज्जत और सीमांचल के मुसलमानों की आबरू का यह सवाल है. यदि मुसलमानों ने जेडीयू और नीतीश कुमार के साथ इंसाफ नहीं किया तो याद रखिएगा जब गद्दारों की लिस्ट लिखी जाएगी तो सबसे पहले मौलाना बलियावी की बिरादरी का नाम होगा. 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में यदि मुसलमानों ने जेडीयू को वोट नहीं दिया, तो वो सबसे बड़े गद्दार होंगे. उन्होने आगे कहा कि वोट के लिए नीतीश कुमार सेक्युलर नहीं है बल्कि नीतीश कुमार बाय ब्लड और बाय बर्थ सेक्युलर हैं.’

लालू यादव के कार्यकाल पर क्या बोले बलियावी

किशनगंज में बलियावी ने कहा, ‘याद कीजिए वो दिन जब सत्ता लालू यादव के हाथ में थी. उस वक्त 3-6 महीने की सैलरी तक नहीं मिलती थी. सैलरी के लिए पटना के बेली रोड में लोग आंदोलन करने के मजबूर थे और लालू यादव आंदोलनकारियों को पुलिस से पिटवाते थे. यदि वो दिन आप लोगों को याद है तो इस बार 2025 में नीतीश कुमार जी के साथ इंसाफ जरूर कीजिएगा. नीतीश कुमार मुसलमानों के लिए कई विकास योजनाएं चला रहे हैं. ऐसे में उनको वोट नहीं देने वाले मुसलमान सबसे बड़े गद्दार होंगे.’

इसे भी पढ़ें: दाखिल- खारिज कराने को लेकर मंत्री ने दिया बड़ा आदेश, बोले- तीन महीने के अंदर हो काम

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version