Bihar Railway Station: बिहार के किशनगंज जिले ने रेल विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है. अब तक जहां यह जिला सिर्फ 7 रेलवे स्टेशनों और करीब 37 किलोमीटर ट्रैक तक सीमित था, वहीं अररिया-गलगलिया रेल ट्रैक परियोजना की शुरुआत के साथ यह आंकड़ा 14 स्टेशनों और लगभग 100 किलोमीटर तक पहुंच जाएगा. इस परियोजना से सीमावर्ती इलाकों को सीधी रेल सुविधा मिलेगी, जिससे गांव और कस्बों का शहरों से जुड़ाव मजबूत हो जाएगा. साथ ही लोगों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी, जिससे इसका असर शिक्षा, रोजगार, व्यापार और कृषि जैसे क्षेत्रों में साफ दिखाई देगा.
संबंधित खबर
और खबरें