किशनगंज. शहर के मझिया स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उपस्थित भाजपाईयों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर उनके बलिदान को भी याद किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में हुआ था, जनसंघ के संस्थापक, कश्मीर में धारा 370, एक देश दौ निशान के विरोध में उन्हें तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार ने जेल में बंद कर दिया था, वहीं उनकी हत्या करवा दी गई. इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री पंकज कुमार साहा, जिला मंत्री जय किशन प्रसाद कुशवाहा, जिला मिडिया प्रभारी सुबोध माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें