पौआखाली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 53 अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड में सात जनवरी 2025 से 14 जून 2025 के बीच बीएलओ ऐप के माध्यम से एक भी प्रपत्र छह, सात व आठ की इंट्री नहीं करने वाले मतदान केंद्र संख्या 112 से 203 के सभी बीएलओ के साथ अहमर अब्दाली, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ठाकुरगंज सह बीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक बुधवार को आहुत की गई. सभी बीएलओ को 22 जून तक अपने बीएलओ ऐप के माध्यम से फॉर्म छह, सात व आठ की इंट्री कर भौतिक जांचोंपरांत आवेदन का निष्पादन करने को कहा गया. बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रवार कई महत्वपूर्ण संकेतक पर गहण समीक्षा की जा रही है. अब्दाली ने बताया कि आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 के आलोक में लगातार बीएलओ के कार्यों का अनुश्रवण कर इन संकेतक पर इनके कार्यों की समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में उपस्थित बीएलओ को प्रतिदिन भौतिक जाँच कर आवेदन को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने हेतु हिदायत की गई है. साथ ही बीएलओ को टिप्पणी भी स्पष्ट और विस्तार से अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया है. अब्दाली ने सभी बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब, एक्स एवम व्हाट्सएप्प से स्वयं को जोड़ने एवं क्षेत्र के मतदाताओं को जोड़ने हेतु अनुरोध किया. इस बैठक में बीएलओ के पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें