BPSC Teacher: दिवाली से पहले शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 शिक्षकों को नौकरी से हटाया

BPSC Teacher: शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए बीपीएससी से चयनित हुए 16 शिक्षकों को सेवामुक्त कर दिया है.

By Paritosh Shahi | October 27, 2024 4:03 PM
an image

BPSC Teacher: बीपीएससी से चयनित किशनगंज जिले के विभिन्न विद्यालयों में सेवा दे रहे 16 शिक्षकों को सेवामुक्त किया गया है. डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (DEO) नासिर हुसैन ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. सभी 16 शिक्षक बिहार से बाहर के हैं. इन शिक्षकों के खिलाफ शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक लाने के कारण कार्रवाई की गई है. जारी पत्र के मुताबिक सीटेट शिक्षक अभ्यर्थियों को जनरल केटेगरी के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण माना जाता है. जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें ज्यादातर महिला शिक्षिका है. नियम के मुताबिक दूसरे राज्य के किसी भी केटेगरी के कैंडिडेट को जनरल केटेगरी में ही गिना जाता है. उन्हें किसी प्रकार के आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाता है.

मांगा गया था स्पष्टीकरण

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जो योग्यता रखी गई थी उनको इन 16 शिक्षकों ने पूरा नहीं किया. नियम के मुताबिक पात्रता परीक्षा में बिहार के बाहर के लोगों के 60 फीसदी अंक लाने हैं और उन्हें किसी प्रकार के आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है. जिला शिक्षा अधिकारी नासिर हुसैन ने कहा कि यह कार्रवाई विभाग के निर्देश के बाद हुई है. उन्होंने बताया कि सभी 16 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था. एक निश्चित समय में सभी शिक्षकों को विभाग को जवाब देना था. स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

छठ पूजा को लेकर छुट्टी बढ़ी

अब छह नवंबर को भी सरकारी स्कूलों में छठ की छुट्टी रहेगी. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. बावजूद शिक्षकों में नाराजगी कम नहीं हुई है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की मांग है कि दीपावली से छठ पूजा तक छुट्टी घोषित की जाये. अर्थात 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक सरकार छुट्टी की घोषणा करे. बता दें कि पिछले साल तक दीपावली से छठ तक सरकारी स्कूलों में छुट्टी रही थी. जो मांग अब नहीं मानी गई है. दीपावली की छुट्टी सिर्फ एक दिन की ही है.

शिक्षा विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है, जिसमें लिखा है कि राज्य के राजकीय / राजकीयकृत एवं अल्पसंख्यक सहायता उर्दू, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2024 के लिए निर्धारित अवकाश के अतिरिक्त छठ वर्ष को ध्यान में रखते हुए खरना के दिन दिनांक 06 नवंबर 2024 ( बुधवार) को अवकाश घोषित किया जाता है.

मालूम हो कि पांच नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो रही है. नहाय खाय और खरना के दिन विद्यालय में छुट्टी नहीं रहने के कारण छठ पर्व करने वाले शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने खरना के दिन भी छुट्टी देने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें: ‘गिरिराज सिंह के यात्रा से बिहार में नही होने वाला है कोई दंगा’, जाने राजद नेता भाई वीरेंद्र ने क्यों कहा ऐसा

Bihar Weather: बिहार के 13 जिलों में कल हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version