मांगा गया था स्पष्टीकरण
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जो योग्यता रखी गई थी उनको इन 16 शिक्षकों ने पूरा नहीं किया. नियम के मुताबिक पात्रता परीक्षा में बिहार के बाहर के लोगों के 60 फीसदी अंक लाने हैं और उन्हें किसी प्रकार के आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है. जिला शिक्षा अधिकारी नासिर हुसैन ने कहा कि यह कार्रवाई विभाग के निर्देश के बाद हुई है. उन्होंने बताया कि सभी 16 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था. एक निश्चित समय में सभी शिक्षकों को विभाग को जवाब देना था. स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
छठ पूजा को लेकर छुट्टी बढ़ी
अब छह नवंबर को भी सरकारी स्कूलों में छठ की छुट्टी रहेगी. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. बावजूद शिक्षकों में नाराजगी कम नहीं हुई है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की मांग है कि दीपावली से छठ पूजा तक छुट्टी घोषित की जाये. अर्थात 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक सरकार छुट्टी की घोषणा करे. बता दें कि पिछले साल तक दीपावली से छठ तक सरकारी स्कूलों में छुट्टी रही थी. जो मांग अब नहीं मानी गई है. दीपावली की छुट्टी सिर्फ एक दिन की ही है.
शिक्षा विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है, जिसमें लिखा है कि राज्य के राजकीय / राजकीयकृत एवं अल्पसंख्यक सहायता उर्दू, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2024 के लिए निर्धारित अवकाश के अतिरिक्त छठ वर्ष को ध्यान में रखते हुए खरना के दिन दिनांक 06 नवंबर 2024 ( बुधवार) को अवकाश घोषित किया जाता है.
मालूम हो कि पांच नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो रही है. नहाय खाय और खरना के दिन विद्यालय में छुट्टी नहीं रहने के कारण छठ पर्व करने वाले शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने खरना के दिन भी छुट्टी देने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें: ‘गिरिराज सिंह के यात्रा से बिहार में नही होने वाला है कोई दंगा’, जाने राजद नेता भाई वीरेंद्र ने क्यों कहा ऐसा
Bihar Weather: बिहार के 13 जिलों में कल हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट