Home बिहार किशनगंज धूमधाम से मनाया गया बीएसएफ का 60वां स्थापना दिवस, किया पौधरोपण

धूमधाम से मनाया गया बीएसएफ का 60वां स्थापना दिवस, किया पौधरोपण

0
धूमधाम से मनाया गया बीएसएफ का 60वां स्थापना दिवस, किया पौधरोपण

किशनगंज. रविवार को सीमा सुरक्षा बल का 60वां स्थापना दिवस खगड़ा कैंप, किशनगंज सेक्टर मुख्यालय में उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया. इस विशेष अवसर पर डीआइजी ईश औल, कमांडेंट, अनिल होटकर और समादेष्टा आईके वालदे की उपस्थिति में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यालय और किशनगंज सेक्टर की 17वीं, 63वीं और 132वीं वाहिनी के कमांडेंट, सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, तथा जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पौधरोपण अभियान के तहत कई पौधे लगाये गए. जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और कैंप परिसर को हरित क्षेत्र में परिवर्तित करना है. डीआइजी ईश औल ने इस अवसर पर जवानों को बीएसएफ की स्थापना से लेकर अभी तक के शौर्य का वर्णन अपने संबोधन में किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है. उन्होंने जवानों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने और इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और जवानों ने बीएसएफ की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने और देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देने का संकल्प लिया. इसके अलावा सीमारेखा के इलाके मे तैनात विभिन्न सीमा चौकियों मे साइकिल रैली एवं पौधरोपण का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version