डॉ आंबेडकर समग्र योजना के तहत बूढ़ीमारी गांव में लगाया शिविर

बूढ़ीमारी गांव में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण हेतु सरकार आपके द्वार विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

By AWADHESH KUMAR | May 21, 2025 8:42 PM
an image

कोचाधामन. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखण्ड के कमलपुर पंचायत की वार्ड नंबर तीन स्थित बूढ़ीमारी गांव में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण हेतु सरकार आपके द्वार विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भूमि से संबंधित आवेदन,राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,नल जल योजना, बिजली की समस्या, शौचालय समेत कई योजनाओं के लाभ प्राप्ति को लेकर लोगों ने आवेदन किया. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अबू सलमान ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए जगह जगह शिविर आयोजित कर रही है. लोग शिविर में पहुंचकर आसानी के साथ आवेदन कर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के समस्या व सरकारी योजनाओं की लाभ प्राप्ति को लेकर आम जन पंचायत में भी आवेदन कर सकते हैं और आपके आवेदन पर पंचायत की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर पंचायत सचिव समेत पंचायत के सभी कर्मी, विकास मित्र आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं वार्ड सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version