डीएम व एसपी सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग महानंदा सभागार में की
By AWADHESH KUMAR | July 22, 2025 11:17 PM
किशनगंज.
डीएम व एसपी सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग महानंदा सभागार में की. किशनगंज में 23 को लगभग 5000 एवं 27 को लगभग 4000 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए. किशनगंज जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इन केंद्रों में लगातार सीसीटीवी से निगरानी रखी जाए एवं परीक्षा के दिन परीक्षार्थी की चेकिंग, फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक सत्यापन सुनिश्चित की जाए ताकि आयोग के नियमानुसार कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन संपन्न हो सके. परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने हेतु पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. ब्रीफिंग बताया गया कि केंद्र पर लाइट की समुचित व्यवस्था की जाए. जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षक को निदेश दिया कि नियमसंगत परीक्षार्थी के सामने ही प्रश्न पत्र खोला जाना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही सीटिंग प्लान की भी ब्रीफिंग की गई. परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व यथा 09:30 बजे पूर्वाह्न से प्रवेश की अनुमति फ्रिस्किंग के पश्चात दी जाएगी. प्रतिनियुक्ति महिला दंडाधिकारी/महिला पुलिस बल महिला परीक्षार्थी की तलाशी करेंगी एवं पुरुष दंडाधिकारी/पुरुष बल पुरुष परीक्षार्थी की तलाशी सुनिश्चित करेंगे. परीक्षार्थी को 10:30 बजे पूर्वाह्न के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .