शराब के साथ कार जब्ज, नपं चेयरमैन का लगा था बोर्ड लगा
शराब के साथ कार जब्ज, नपं चेयरमैन का लगा था बोर्ड लगा
By DHIRAJ KUMAR | April 18, 2025 11:50 PM
किशनगंज.
उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पौआखाली नगर पंचायत चेयरमैन का बोर्ड लगा कार से विदेशी शराब बरामद की है. दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से कार में शराब की खेप आ रही है. विभाग की टीम ने शहर के सभी प्रवेश मार्गों और चेकपोस्ट पर जांच अभियान तेज कर दिया. बंगाल की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार जिस पर नगर पंचायत चेयरमैन का बोर्ड लगा था, को रोकने का प्रयास किया गया. उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा. उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा करते हुए हलीम चौक के पास वाहन को पकड़ लिया. चालक मौके से फरार हो गया. कार की तलाशी ली गयी तो उसमें विभिन्न ब्रांड की छह लीटर विदेशी शराब बरामद हुयी. विभाग ने कार को जब्त कर ली है. उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार साव ने बताया कि वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अल्टो कार में नगर पंचायत पौआखाली चैयरमैन का बोर्ड लगा हुआ है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .