कांग्रेस की जीत पर पौआखाली में मना जश्न

कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ मोहम्मद जावेद ने किशनगंज संसदीय सीट पर शानदार जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरी बार किशनगंज के सांसद बनने का गौरव हासिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 7:32 PM
an image

पौआखाली. लोकसभा चुनाव का मतगणना कार्य मंगलवार को संपन्न हो गया है और इस बीच एकबार फिर से कांग्रेस ने अपनी जीत की परचम लहराया है. कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ मोहम्मद जावेद ने किशनगंज संसदीय सीट पर शानदार जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरी बार किशनगंज के सांसद बनने का गौरव हासिल किया है. इस शानदार जीत पर जिले के समस्त कांग्रेसियों और उनके सहयोगी दल राजद एवं अन्य दलों के नेता कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी का ठिकाना नहीं है. अबीर गुलाल मिठाई और आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न को मनाने का दौर जारी है. पार्टी कार्यकर्ता और नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, असलम आजाद उर्फ बबलू, प्रदीप सिन्हा, शाहनवाज आलम, सोनू आलम, फिरोज आलम उर्फ मल्लू, मुखिया इकरामुल हक, मो असलम, मसूद आलम, करनजीत सिन्हा सहित दर्जनों अन्य समर्थकों ने इस जीत के लिए जनता को मुबारकबाद दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version